भूषण गुरुंग
चंबा, 17 अक्टूबर:
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चंबा पुलिस की S.I.U सैल ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने तीसा मुख्य मार्ग पर रखालू माता मंदिर के पास एक व्यक्ति से 525 ग्राम चरस बरामद की है। यह कार्रवाई नियमित गश्त (पेट्रोलिंग) के दौरान की गई।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार, पुत्र किशोरी लाल, निवासी भरनी, डाकघर टिकरीगढ़, तहसील चुराह, जिला चंबा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना तीसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
S.I.U टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की पैनी नज़र का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
एएसपी चंबा हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस का यह अभियान नशे के नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक और मजबूत कदम है।
उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ “ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी” पर काम कर रही है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
चंबा पुलिस का संदेश साफ है:
“नशे से आज़ादी ही असली आज़ादी है।”
0 Comments